मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ रहे दो युवक दबोचे
punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 04:21 PM (IST)

मुलाना: माता बाला सुंदरी मंदिर के पास बनी दुकानों में दो चोरों को मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ते हुए युवकों ने देख लिया। दोनों युवकों ने एक चोर को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए चोर को युवकों ने पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान विक्की वासी मनसुरपूर यमुनानगर के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी नवीन राणा ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर दूसरे आरोपी आशीष निवासी रामगढ़ को रामगढ़ से धर दबोचा। मुलाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दुलेर गिरी निवासी मारकंड़ा डेरा मुलाना ने बताया कि वह एमएम अस्पताल में दाखिल अपने रिश्तेदार को मिलने आया था। वह अपनी मोटरसाइकिल को देवी मंदिर के पास बनी दुकानों के पास खड़ा कर गया था। रात करीब 12 बजे दो अज्ञात युवक उसकी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

न्यायमूर्ति आलोक अराधे कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो जुलाई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे