उचाना की टीम ने लहराया परचम, रामगढ़ की टीम को हरा कर लक्ष्य किया प्राप्त
punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 03:53 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना) : गांव नीमला में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार रात को समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अमरदीप सिंह ने पहुंचकर युवा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रामगढ़ को हराकर उच्चाना की टीम विजेता बनी। चैंपियन टीम उच्चाना व रनरअप रामगढ़ को कैप्टन अमरदीप सिंह ने सम्मानित किया। बता दें कि टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की कुल 100 टीमों ने हिस्सा लिया था।
एन सी सी क्रिकेट क्लब व नीमला ग्रामवासियों के सहयोग से चल रहे उक्त टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टाॅस जीतकर उच्चाना की टीम ने बैंटिग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 82 रन बनाए। उधर जीत के लिए 83 रन बनाने उतरी रामगढ़ की टीम 50 रन पर ही ढ़ेर हो गई। रामगढ़ की टीम पूरे 10 औवर भी नहीं खेल पाई। इससे पहले खेले गए सेमिफाइनल मुकाबलों में उच्चाना की टीम ढूढ़ियावाली को हराकर जबकि रामगढ़ की टीम टिब्बी को हराकर फाईनल में पहुंची थी।
विजेता टीम को कप व नकद पुरस्कार 51000 रुपये से सम्मानित किया गया। मैन आॅफ द सीरिज रहे अंकित उच्चाना को 5100 रूपये की नकद राशि प्रदान की गई। दूसरे स्थान पर रहने वाली रामगढ़ को 31000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। उधर सभी टीमों को सम्मानित करते हुए कैप्टन अमरदीप ने सफल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए क्लब सदस्यों व गांव वासियों को बधाई दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल न केवल युवाओं में आत्मविश्वास जगाते है बल्कि आपसी सहयोग व सदाचार का भी पाठ पढ़ाते हैं। आज के समय जब खेलों का महत्व कहीं अधिक बढ़ चुका है। सही प्रशिक्षण व मेहनत के बलबूते पर खेल एक अच्छा करियर विकल्प भी बन गए हैं। क्षेत्र में खेलों के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस समय मौके पर महेंद्र नूहिया, जेपी मील, पवन नूहिंया, संदीप सिहाग, सुदेश मील, राजेश सिहाग, प्रहलाद, भजन लाल सैनी, प्रदीप जाजरिया सहित आस-पास गांवों के क्रिकेट प्रेमी व क्लब सदस्य उपस्थित थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)