नूंह हिंसा में मामन खान को लेकर उठ रहे सवालों पर बोले उदयभान, ''दोषी है तो हो कार्रवाई''
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 11:06 AM (IST)

दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस बैठक से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि आज हरियाणा के नेताओं की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जी बैठक लेंगे। इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। उदयभान ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मिशन 2024 को लेकर लगातार काम कर रही है।
वहीं नूंह हिंसा मामले को लेकर उदयभान ने कहा कि वहां जो बिल्डोजर कार्रवाई सरकार कर रही है, वह एकतरफा कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मामन खान को लेकर बोले कि अगर मामन खान दोषी है तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)