जींद में दुकान में घुसी बेकाबू कार, 2 युवकों की मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 07:51 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): सफीदों में कार बेकाबू होकर दुकान में घुस गई, जिससे कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान का अगला हिस्सा गिर गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
शादी में शामिल होने गए थे मृतक
जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे असंध रोड़ टी पाइंट हुआ। रात को गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान की दीवार में जा घुसी। गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थीं कि दुकान की दीवार टूटकर गाड़ी पर जा गिरी। घटना को देखकर राहगीर वहां पर रुके और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सफीदों के एक निजी अस्पताल ले गए और वहां से उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक सफीदों में शादी में शामिल होने गए थे।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान पानीपत के गांव जोरासी निवासी आदित्य उर्फ लीलू (22) और समालखा निवासी राहुल (23) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
हादसे में 2 युवकों की मौत: एएसआई
इस हादसे की जांच अधिकारी एएसआई जयबीर ने बताया कि सफीदों में कार बेकाबू होकर दुकान में घुसने की सूचना मिली है। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)