नहर में गिरी हरियाणा पुलिस के जवान की कार, पिता की माैत

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 11:15 PM (IST)

करनाल (केसा आर्या): करनाल में स्टोण्डी गांव के पास आवर्धन नहर में एक कार गिर गई। कार में बाप और बेटा सवार थे, बेटे को ताे सही सलामत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पिता की मौत हो गई। गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। मृतक का बेटा विक्रम पुलिस में तैनात है। 

वीरवार काे करनाल में बड़ा हादसा हाे गया, यहां स्टोण्डी गांव के पास आवर्धन नहर में अनियंत्रित होकर एक स्विफ्ट गाड़ी जा गिरी। गाड़ी में बाप और बेटा सवार थे, बेटे को गांव के युवकों के सहयोग से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पिता को नहीं निकाला जा सके। जिसके बाद मौके पर पुलिस और गोताखोरों को बुलाया गया और क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया, गाड़ी में ही पिता मौजूद थे, लेकिन जब उन्हें बाहर निकाला वो अपना दम तोड़ चुके थे।

बेटे का नाम विक्रम है और हरियाणा पुलिस का जवान है, जिसकी हालत ठीक है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है जबकि पिता रामपाल की इस हादसे में मौत हो गई। ये कोई पहला हादसा नहीं है जब आवर्धन नहर में गाड़ी गिरी हो, इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं और कई लोगों की जान गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static