अनियंत्रित होकर जेबीटी टीचर की कार रोडवेज बस से टकराई (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 11:06 AM (IST)

रादौर(कुलदीप सैनी): रादौर के गांव छोटाबांस के पास सहारनपुर- कुरुक्षेत्र हाइवे मार्ग पर आज सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां जेबीटी टीचर की कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। जिसके बाद पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने भ कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस की सभी सवारियां सुरक्षित रही जबकि कार में सवार पांच जेबीटी टीचरों में से दो महिला टीचर घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर रैफर कर दिया गया है।
PunjabKesari, teacher
प्रत्यक्षदर्शी शंटी गर्ग ने बताया कार का अगला टायर अचानक फट जाने के कारण कार अनियंत्रित हो गई, जिस कारण यह दुर्घटना हुई है। वहीं एक महिला टीचर किरण ने बताया की वे सभी पांचो टीचर झज्जर जिले के रहने वाले है और गणतंत्र दिवस के बाद छुट्टी होने के चलते अपने घर गए हुए थे।
PunjabKesari, car
आज वे जब झज्जर से यमुनानगर जा रहे थे तो उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगामी कार्यवाही में जुट गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static