कोरोना का कोहराम: राज्यों के लिए नई गाइडलाइंस, ऐसा हुआ तो लग सकता है 14 दिन का लॉकडाउन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 12:23 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर एक बार फिर से डसने लगी है। बेकाबू हो रहे कोरोना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की राज्यों के लिए नई गाइडलाइंस। एडवाइजरी के अनुसार किसी इलाके का पॉजिटिविटी रेट लगातार एक सप्ताह तक 10% आता है या कहीं अस्पतालों में 60% बेड भर जाते हैं तो वहां 14 दिन का लॉकडाउन तुरंत लगाया जाए।

गौर रहे कि कल जहां प्रदेश में 11504 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 75 मरीजों की मौत रिकॉर्ड में दर्ज की गई थी। इसके अलावा प्रदेश में 79466 सक्रिय मामले बने हुए थे, इनमें से 1308 मरीज गंभीर हालत वाले हैं, जिनमें से 154 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, बाकी 1154 ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static