केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ली भाजपा कार्यकारिणी की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 02:53 PM (IST)
पलवल (रुस्तम) : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को पलवल भाजपा जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारणी की बैठक ली। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित पार्टी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की विशेष उपलब्धियों को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। कार्यक्रमों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की विशेष उपलब्धियों को लेकर जिले में 30 मई से लेकर 21 जून तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसकी रूपरेखा तय की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया में सर्वाधिक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन गया है। हरियाणा प्रदेश में अनेक परियोजनाऐं लागू की गई हैं।
पलवल जिला भी विकास के मामले में अछूता नहीं रहा है। पलवल जिले में केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस का निर्माण किया गया है। शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटिड पुल बनाया गया है। युवाओं के हाथों में स्किल प्रदान करने के लिए गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ साथ युवाओं को रोजगार सृजन के बारे में दक्ष किया जाएगा।
भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल विधायक जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में पलवल जिले में विकास कार्य किए गए हैं। पलवल जिले में सडक़ों का जाल बिछाया गया है। जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है। होडल में यमुना नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को लेकर जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। सरकार की नीतियों के से जन जन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ गरीब व्यक्तियों तक पहुंच रहा है। सरकार के कार्यों को लेकर जनमानस में उत्साह भरा हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)