केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का अखिलेश यादव पर बड़ा वार, कही ये बात ?
punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 06:11 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): योगी जी के बुलडोजर ने साइकिल को कुचल कर रख दिया है । यह कहना है केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का गुर्जर भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद अपने कार्यालय पर हो रहे जश्न के दौरान मीडिया से मुखातिब थे । उन्होंने कहा कि 1937 के बाद पहली बार bjp की दूसरी बार सरकार बनी है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों का विश्वास मोदी जी में बढ़ रहा है, तिरंगे का सम्मान बढ़ रहा है । यह जीत बेहद ऐतिहासिक है । उन्होंने कहा कि पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत ऐतिहासिक जीत है ।
इस मौके पर पश्चिमी यूपी और किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा पार्टी को देश की जनता पर पूरा भरोसा था क्योंकि पिछले 7 सालों में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जो कानून का राज दिया, जो विकास किया, जो सुशासन दिया, जो गुंडाराज खत्म करने का काम किया है वह सब लोगों को पता था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)