अनोखी मिसाल: भाई की बेटी को लिया गोद, पूरे गांव को कराया भोज(Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 07:38 PM (IST)

जुलाना(विजेंदर): जहां लोग बेटा पैदा होने पर ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी मनाते हैं, वहीं गांव रामकली में बेटी को गोद लेने पर एक परिवार ने न केवल ढोल नगाड़े बजाए बल्कि पूरे गांव को भोज भी करवाया। यह अनोखी मिसाल गांव के ही प्रदीप ने पेश की है। प्रदीप ने अपने भाई की सवा महीने की बेटी को गोद लिया है।

PunjabKesari

प्रदीप ने बताया कि, पहले से ही उसके दो बेटे हैं। जबकि  उसके छोटे भाई को तीन बेटियां थी। परिवार के आपसी रजामंदी से उनके परिवार ने फैसला लिया कि छोटी बेटी जो सवा महीने है उसे को गोद लेकर उसका पालन पोषण करेंगे। प्रदीप ने बताया कि, उनका परिवार बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं मानता।

PunjabKesari

ऐसी मिसाल पेश करने वाले प्रदीप समाज में अन्य लोगों को भी संदेश देना चाहते है कि आज लड़का व लड़की में कोई अंतर नही है। लड़कियां भी हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल रही हैं, लड़कियों की परवरिश भी लड़कों की तरह बेहतर करनी चाहिए।

PunjabKesari

वहीं गांव के सरपंच सुरेंदर मोर का कहना है कि, इस मध्य वर्गीय परिवार ने एक अनोखी रस्म चला कर लोगों को अच्छा संदेश दिया है। आज जो लोग लड़के की चाह में लड़की को कोख में ही मरवा देते हैं उन लोगों इस परिवार द्वारा किए अनोखे कार्य से सीख लेनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static