कृषि विभाग की अनूठी पहल: ''मैंने संकल्प लिया है, मैं पराली नहीं जलाऊंगा'' स्लोगन लिखी T-shirt और कप किसानों को दिया उपहार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:47 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : किसानों द्वारा फसलों के अवशेषों को जलाए जाने को रोकने के लिए कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष किसानों को जागरूक करने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जाते हैं। इसी के चलते कृषि विभाग किसानों को पराली से निर्मित चाय के कप एक टी शर्ट उपहार स्वरूप दे रहा है। कप और टी शर्ट पर 'मैंने संकल्प लिया है, मैं पराली नहीं जलाऊंगा' स्लोगन लिखवाया है।
1 लाख 5 हजार हेक्टेयर में की गई धान की खेती
कृषि उप निदेशक सुखदेव सिंह ने बताया कि जिला सिरसा में इस बार तकरीबन एक लाख पांच हजार हेक्टेयर में धान की खेती की गई है। किसानों द्वारा हर बार फसलों के बचे हुए अवशेषों में आग लगा दी जाती है। इसको रोकने के लिए कृषि विभाग द्वारा हर बार किसानों को जागरूक करने के लिए गांव स्तर से लेकर ब्लॉक लेवल तक कैम्प लगाए जाते हैं, जिनमें किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान और ना जलाने से होने वाले फायदों के बारे जागरूक किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस बार किसानों को जागरूक करने के लिए एक किट दी जा रही है जिसमें एक कप और एक टी शर्ट शामिल है। सुखदेव सिंह ने बताया कि जो किसान पराली नहीं जलाते हैं उन्हें प्रोत्साहन के रूप में प्रति एकड़ एक हजार रूपये भी दिए जाते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)