टोहाना में 28 एकड़ गेहूं फसल जलकर राख, किसानों ने DC को सौंपा ज्ञापन, दमकल टीम पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 04:38 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना उपमंडल के गांव समैन में बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आगे लगने से 12 किसानों की करीब 28 एकड़ गेहूं की फसल और 30 एकड़ फ़ुसा जलकर नष्ट हो गया। किसानों ने मुआवजा दिलाने, दमकल विभाग की गाड़ी के देरी से आने और बिजली निगम द्वारा उक्त लाइन में बिजली छोड़े जाने की जांच करने की मांग की है। किसानों ने गांव के सरपंच रणबीर सिंह के नेतृत्व में एसडीएम प्रतीक हुड्डा को जिला उपायुक्त के नाम लिखित ज्ञापन दिया है। एसडीएम ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
किसानों ने ज्ञापन में कहा कि किसान सतीश की 3 एकड़, शमशेर की करीबन 6 एकड़, सुरेंद्र की 7 एकड़, सत्यवान की करीबन 8 एकड़, राजा की करीबन 3 एकड़, सुरेंद्र का 5 एकड़ भूसा, रामपाल का 8 एकड़ भूसा, महेंद्र का 2 एकड़ भूसा, वीरेंद्र का का 4 एकड़ भूसा, ईश्वर का 1 तूडी का कूप जलकर राख हो गया है। सरपंच रणबीर ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार दिन के समय बिलजी को बंद किया जाना होता है लेकिन टोहाना के गांव में बिजली क्यों छोड़ी गई जिसके कारण ये नुकसान हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ी 45 मिनट देरी से आई, जिसके चलते यह नुकसान बढ़ गया वरना नुकसान सिर्फ 10 प्रतिशत ही होता।
मामले की जांच की जाएगी- एसडीएम
टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि किसानों द्वारा बिजली निगम पर बिजली छोड़ने व दमकल विभाग की गाड़ियों के देरी से पहुंचने के मामले में जांच की मांग की है, जिसकी जांच की जाएगी। किसानों की फसल की रिपोर्ट पटवारियों से करवाई जाएगी ताकि सरकार के निर्देशानुसार नुकसान की भरपाई की जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी दमकल विभाग की 2 गाड़ियों की बाईपास पर खड़ा करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि शहर की भीड़-भाड़ से निकलने में समय न लगें। जब पत्रकारों ने पूछा कि यह गाड़ी बाईपास पर आग लगने के स्थल से कुछ दूरी पर थी फिर भी लेट हो गई तो एसडीएम ने कहा मामले की जांच की जाएगी। वही पत्रकारों ने पूछा कि दमकल विभाग की एक गाड़ी खराब खड़ी है जिसको ठीक नहीं करवाया जा रहा तो एसडीएम ने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)