ट्रैफिक पुलिस की पहल : जिले में चलने वाले सभी ऑटो पर लगेगा यूनिक नंबर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 09:19 AM (IST)

रेवाड़ी: उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपाल के नेतृत्व में कार्य करते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिला में चलने वाले सभी ऑटो को यूनिक नंबर दिए जा रहे है। यूनिक नंबर लिए ऑटो चालक यातायात थाना प्रभारी को अपनी व ऑटो की जानकारी देकर उपलब्ध करवा सकते है। यह यूनिक नंबर प्रत्येक ऑटो के लिए अनिवार्य है, बिना यूनिक नंबर के चलने वाले ऑटो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को सुधारने, महिलाओं की सुरक्षा व आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस की ओर से सभी ऑटो को यूनिक नंबर दिए जा रहे है। यूनिक नंबर में ऑटो चालक का नाम, मोबाइल नंबर, ऑटो का रजिस्ट्रेशन आदि का पूरा विवरण होगा। हर ऑटो पर आगे व पीछे यूनिक नंबर का स्टीकर लगेगा। ऑटो को विशेष कोड नंबर मिलते ही पुलिस किसी भी आपराधिक घटना पर बिना समय गंवाए कार्रवाई कर सकेगी।
उप पुलिस अधीक्षक जयपाल ने ऑटो यूनियन के साथ बैठक कर योजना के बारे में विस्तार से समझाया और बताया कि यह यूनिक कोड लेना सभी ऑटो के लिए अनिवार्य है। जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो पर यूनिक नंबर लगाने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव