द्वारका एक्सप्रेसवे पर लगने वाले टोल टैक्स को माफ करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 05:04 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): द्वारका एक्सप्रेसवे पर भविष्य में लगने वाले टोल टैक्स, पिलर न 30 के पास गलत दिशा में बनाये गए सिंगल U टर्न, एक्सप्रेसवे के नीचे सबवे तथा मंदिर लेन वाले रास्ते को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा ने यू आर एफ टीम के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी को ज्ञापन दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि आसपास के गांवों की जमीन को द्वारका एक्सप्रेसवे बनाने के लिए अधिग्रहित किया गया था। ऐसे में नियमानुसार इस एक्सप्रेसवे पर भविष्य में लगने वाले टाेल से आसपास के ग्रामीणों काे छूट मिलनी चाहिए। वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एनएचएआई द्वारा एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 30 के पास गलत दिशा में यूटर्न बना दिया है जिसके कारण हादसे होने की संभावना बनी हुई है।
हाल ही में इस गलत यूटर्न के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने उन्हें आश्वसत किया है कि उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई करते हुए आम जनता को राहत दिलाई जाएगी। इस अवसर पर ईमान कादयान, दिनेश यादव, धर्मेंद्र जी, राम मेहर शर्मा, एम पी शर्मा, महिपाल यादव, झाबर सिंह, विष्णु भगवान, मनजीत, जयभगवान सिरोहा, लोकेश चन्द्र, संजीव शर्मा, जयबीर, जागेराम, मान सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।