हरियाणा के नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी ने बनाया इन तीन नामों का पैनल

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव की सेवानिवृत्ति के बाद प्रदेश को नया डीजीपी देने के कवायद शुरू हो चुकी है। इस संबंध में आज यूपीएससी ने एक बैठक की, जिसमें यूपीएससी के सदस्य, हरियाणा की तरफ से प्रदेश के मुख्य सचिव, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य हरियाणा डीजीपी के पद के लिए तीन नामों का एक पैनल बनाया, जिसमें मुख्य रूप से पीके अग्रवाल, आर सी मिश्रा व अकील मोहम्मद का नाम शामिल किया है। यूपीएससी यह पैनल हरियाणा सरकार को भेजेगा, जिसके बाद प्रदेश सरकार किसी एक को डीजीपी की रूप में नियुक्त करेगी। 

गौरतलब है कि मनोज यादव के केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाने की इच्छा जताने और रिलीव करने की मांग के बाद 6 जुलाई को सात आईपीएस अधिकारियों का नाम पैनल में भेजा गया था, जिनमें से तीन पीके अग्रवाल, आर सी मिश्रा व अकील मोहम्मद के नाम यूपीएससी ने क्लियर किए हैं। इन तीन नामों में से सरकार की मर्जी होगी किसे डीजीपी लगाया जाए।

वैसे आयोग ने पहले ही नाम क्लियर करने के लिए बैठक बुलाई थी, लेकिन अलग-अलग साक्षात्कारों के चलते इसमें देरी हो गई। इन नामों में 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा शामिल हैं। इन तीनों के अलावा 1990 बैच के शत्रुजीत सिंह कपूर, 1990 बैच के देशराज सिंह, 1991 बैच के आलोक कुमार राय, संजीव कुमार जैन का नाम भी पैनल में शामिल रहा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static