हरियाणा: DGP के नाम के पैनल पर चर्चा के लिए 12 अगस्त को होगी UPSC की बैठक
punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 10:45 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के डीजीपी के नाम के पैनल पर चर्चा के लिए संघ लोक सेवा आयोग 12 अगस्त को बैठक रखी है। इस बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन और डीजीपी मनोज यादव उपस्थित रहेंगे। केंद्र की ओर से हरियाणा सरकार को इस आशय का पत्र आ चुका है और टीएल सत्य प्रकाश के नाम यह पत्र भेजा गया है। सत्य प्रकाश ने इसकी जानकारी गृह मंत्री अनिल विज को दे दी है।
गौरतलब है कि मनोज यादव के केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाने की इच्छा जताने और रिलीव करने की मांग के बाद 6 जुलाई को सात आईपीएस अधिकारियों का नाम पैनल में भेजा गया है, जिनमें से तीन को संघ लोक सेवा आयोग क्लियर करेगा। इन तीन नामों में से सरकार की मर्जी होगी किसे डीजीपी लगाया जाए।
वैसे आयोग ने पहले ही नाम क्लियर करने के लिए बैठक बुला लेनी, लेकिन अलग-अलग साक्षात्कारों के चलते इसमें देरी हो गई। इन नामों में 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा शामिल हैं। इन तीनों के अलावा 1990 बैच के शत्रुजीत सिंह कपूर, 1990 बैच के देशराज सिंह, 1991 बैच के आलोक कुमार राय, संजीव कुमार जैन का नाम भी पैनल में शामिल है।
सूत्रों का कहना है कि आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर राज्य सरकार की गुड बुक में हैं। हालांकि वरिष्ठता की सूची में इनका नाम चौथे नंबर पर आता है, अब निगाहें यूपीएससी पर टिकी हैं। यदि वरिष्ठता के आधार पर तीन नामों का पैनल वापस आता है तो उसमें से ही चुनना होगा। इनमें पीके अग्रवाल, मोहम्मद अकील और डॉ. आरसी मिश्रा शामिल हैं।
इससे पहले सातों आइपीएस अधिकारियों ने गृह विभाग द्वारा भेजे गए फार्मेट को भरकर भेजा है। डीजीपी के पैनल के लिए नाम और अन्य जानकारियां 11 पेज के फार्मेट में भरकर भेजा गया है। संपर्क करने पर गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्हें लोक संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जानकारी प्राप्त हो गई है। हरियाणा के नए डीजीपी के पैनल के लिए बैठक 12 अगस्त को होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)