यूपी की युवती के साथ जींद में गैंगरेप, बंधक बनाकर मकान में रखा...

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 02:28 PM (IST)

जींद : यूपी की युवती का किडनैप कर जींद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता को बंधक बनाकर रखा भी रखा गया। जींद महिला थाना पुलिस ने 2 आरोपियों संदीप व अजय के खिलाफ किडनैपिंग और सामूहिक दुष्कर्म समेत कई धाराओं के तहत जीरो FIR दर्ज कर यूपी पुलिस को ट्रांसफर कर दी है। 

यूपी के सीतापुर जिले के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करनाल के कुरलान निवासी संदीप व अजय ने 23 फरवरी रविवार रात को उसको किडनैप कर लिया। दोनों आरोपियों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर हरियाणा ले आए। उसके बाद रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने 24 फरवरी सोमवार की रात जींद के बतख चौक पर एक मकान में बंधक बनाए रखा। पीड़ित युवती ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static