सरकार ने की छुट्टियां, कैंसिल कराने पर जुटे स्कूल संचालक अौर अभिभावक

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 05:48 PM (IST)

जींद/ उकलाना(विजेंदर/ पासाराम): हरियाणा सरकार ने धुंध के चलते सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियां कर दी हैं लेकिन कई स्कूल संचालक अौर अभिभावक  सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। स्कूल संचालक अौर अभिभावक छुट्टियों को कैंसिल करवाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। जिसको लेकर जींद के निजी स्कूल संचालकों ने SDM के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन दिया। वहीं उकलाना में भी अभिभावकों ने उकलाना के प्रधान राममेहर श्योराण की अध्यक्षता में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
PunjabKesari
वहीं SDM का कहना है कि स्कूलों में छुट्टी करने का सरकार का फैसला सही है। सरकार का कहना है कि धुंध के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसके चलते सभी स्कूलों में एक हफ्ते के लिए छुट्टियां बढ़ा दी है। सरकार का कहना है कि यदि कोई स्कूल खुला रहता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static