लंपी की बेलगाम रफ्तार के बीच हरियाणा सरकार की तैयारी, युद्ध स्तर पर जारी टीकाकरण अभियान
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 08:10 PM (IST)

कैथल(जयपाल): हरियाणा में बेलगाम होती लंपी बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार एक्टिव है। निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन ने लंपी को लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में 19 लाख गायों के लिए कुल 20 लाख लंपी वैक्सीनेशन की डोज़ खरीदी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को हर जिला मुख्यालय पर भेजा जा रहा है। धरातल पर डॉक्टरों की टीमें खुद वैक्सीनेशन के काम को कार्य युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। यही नहीं हरियाणा सरकार जल्द ही पुलिस विभाग की तरह घायल पशुओं के इलाज लिए एक नंबर जारी करने जा रही है, जिस पर जानकारी देने के बाद 15 से 20 मिनट में बीमार और घायल पशुओं के पास सहायता पहुंचा दी जाएगी।
धान के सीजन को लेकर जोरों शोरों से की जा रही तैयारी
विधायक रणधीर सिंह गोलन व हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत रविवार को पूंडरी की आदर्श गौशाला के एक वार्षिक महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सिंह गोलन ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि गायों में आई लंपी स्किन बीमारी के लिए हरियाणा सरकार अथक प्रयास कर रही है। इसी के साथ कैलाश भगत ने बताया कि धान के सीजन के लिए उनके विभाग ने पूरे बंदोबस्त कर लिए हैं तथा उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि धान के सीजन में किसी भी किसान, आढ़ती व मजदूर को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। भगत ने कहा कि सरकार किसान, मजदूर व कमेरा वर्ग के हक में लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)