फिल्म आदिपुरुष के विरोध में विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन, सिनेमाहॉल के प्रबंधक ने शो किया रद्द
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 06:17 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): आजकल देश भर के सिनेमाघरों में भगवान श्रीराम पर आधारित आदिपुरुष फिल्म दिखाई जा रही है। इस फिल्म में श्री राम को आधुनिकता के साथ जोड़ाकर दिखाया गया है। साथ ही फिल्म में आपत्तिजनक वाक्य और दृश्यों को भी दिखाया गया है। जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने भारी संख्या में रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही यमुनानगर के स्थानीय सिनेमाघरों में जाकर फिल्म को बंद करने की मांग की। लोगों की भीड़ को देखते हुए सिनेमाहॉल के प्रबंधक ने अगला शो रद्द कर दिया।
वहीं सिनेमाहॉल के प्रबंधक ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार के पास अपनी मांगों को लेकर जाएं। वहां से जो भी दिशा-निर्देश आएगी। उसी के मुताबिक आगे वह अपना निर्णय लेंगे। पंडित उदयवीर शास्त्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को ठीक से नहीं दिखाया गया। श्री हनुमान के चरित्र को भी सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड है। उसको एक तरफ ध्यान देना चाहिए और आपत्तिजनक दृश्यों को बदलना चाहिए। वहीं आदि पुरुष फिल्म देश के अधिकांश सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। अब फिल्म के निर्माताओं व प्रबंधकों ने आपत्तिजनक दृश्यों को 3 दिन में बदलने की बात की हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)