पहलगाम हमले के विरोध में हिंदू संगठनों का रोष, पाकिस्तान का फूंका पुतला, केंद्र सरकार से की कार्रवाई की मांग
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:37 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए इस आत्मघाती हमले के बाद देश के लोगों में काफी गुस्सा है। लोग अब सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान के पुतले फूंक रहे हैं। भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। प्रतापनगर में भी विश्व हिंदू परिषद संगठनों ने एक जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीच में पाकिस्तान का पुतला रखकर उसमें आग लगे और जूते भी मारे और सड़क पर पुतला रखकर उसका दहन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेंद्र कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में जो आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर उनको मौत के घाट उतारा गया है, वो बहुत ही शर्मनाक और कायराना हरकत है। उन्होंने सरकार से भी हत्या के बदले हत्या की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो पाकिस्तान के खिलाफ निर्णय लिए है वो काफी नहीं है। गोली का बदला गोली और हत्या के बदले हत्या। इसी से गुस्साई जनता शांत होगी। BJP नेता प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इस आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)