सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में मेले की तैयारियां पूरी, 23 व 24 फरवरी को होगा सब्जी मेला
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 09:21 PM (IST)

घरौंडा (विवेक राणा) : शहर में जी.टी. स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में नौवें सब्जी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बागवानी विभाग के अधिकारियों की मानें तो 23 व 24 फरवरी को होने वाले मेले में करीब पांच हजार किसान पहुंचेगें। जहां किसानों को विशेषज्ञ अपने लेक्चरों के माध्यम से बागवानी की जानकारी देंगे। साथ ही विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में किसान नई तकनीकों की भी जानकारी ले सकेंगे।
इतना ही नहीं प्रगतिशील किसानों की सब्जियों की प्रदर्शनी में भी किसानों को एक से बढ़कर एक सब्जी देखने को मिलेगी। करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया वीरवार को सब्जी मेले का उद्घाटन करेंगे। समापन पर कृषि मंत्री जेपी दलाल और स्थानीय विधायक हरविंद्र कल्याण शिरकत करेंगे। बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुधीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में अबकी बार प्रदर्शनी के स्टालों में थोड़ा सा फेरबदल किया गया है। जहां पहले स्टेज के साथ ही प्रदर्शनी लगाई जाती थी, लेकिन अबकी बार केंद्र की मुख्य सड़क पर ही प्रदर्शनी के स्टाल लगाए गए हैं, ताकि किसानों को गेट में एंट्री करते ही प्रदर्शनी दिखाई दे और वे केंद्र का भ्रमण करने के बाद मुख्य स्थल पर आकर बैठें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)