भिवानी में मिले शव के समर्थन में उतरे विहिप और बजरंग दल, सीबीआई जांच की मांग की
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 07:35 PM (IST)

रोहतक(दीपक): भिवानी जिले के लोहारू में गाड़ी में जली हुई हालत में मिले दो शवों के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय सह महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि राजस्थान सरकार राजनीति के तहत बरंजग दल के सदस्यों का नाम ले रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि केवल एक व्यक्ति के कहने पर बजरंग दल के सदस्यों को कटघरे में नहीं खड़ा किया जा सकता। इस मामले की निष्पक्ष तरीके से सीबीआई जांच होनी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के सह महासचिव सुरेंद्र जैन ने ये भी कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है। उसके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। साथ ही राजस्थान सरकार को माफी मांगनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)