फरीदाबाद में खतरनाक स्टंटबाज़ी का Video वायरल, 2 स्कॉर्पियो में सवार युवक 3 K.M. तक करते रहे हुड़दंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 02:51 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद शहर में गुरुग्राम जैसी स्टंटबाजी का प्रभाव अब साफ दिखाई देने लगा है। सोमवार रात करीब 9 बजे दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार कुछ युवकों द्वारा की गई खतरनाक हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन युवकों ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाला।

मिली जानकारी के अनुसार यह हुड़दंगबाज़ी लगभग 1 किलोमीटर पीछे से ही की जा रही थी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद स्कॉर्पियो (UP16 EJ 2082) और काली स्कॉर्पियो एन में कुछ युवक गाड़ी की खिड़कियों पर आधे बाहर बैठकर स्टंट कर रहे थे। कुछ युवक मोबाइल कैमरे से रील बना रहे थे, जबकि काली स्कॉर्पियो में एक युवक आधा बाहर निकल कर सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है।

खिड़कियों से बाहर लटककर खतरनाक तरीके से स्टंट करते रहे युवक

युवक बीके चौक से चलते हुए मेट्रो गार्डन रेड लाइट, एक नंबर मार्केट और फिर हार्डवेयर चौक की तरफ जा गए। पूरे रास्ते ये युवक खिड़कियों से बाहर लटककर खतरनाक तरीके से स्टंट करते रहे। इस दौरान उनकी हरकतों से सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ा। कई लोगों को अपनी गाड़ियों को इधर-उधर मोड़ना पड़ा ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

वीडियो को राहगीरों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफेद स्कॉर्पियो के शीशों से आधे बाहर बैठे युवक बेपरवाह अंदाज़ में हुड़दंगबाज़ी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, काली स्कॉर्पियो में एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर धुआं उड़ाता हुआ दिखता है, जो कि बेहद खतरनाक और नियमों के खिलाफ है।

पुलिस नाके से होते हुए निकली गाड़ियां , नहीं थी कोई पुलिस

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस रास्ते से ये दोनों गाड़ियाँ गुज़रीं, वहां दो पुलिस नाके होते है। पहला बीके चौक पर ओर दूसरा एक दो के चौक पर लेकिन इन दोनों नाकों पर पुलिस नहीं थी। इसलिए किसी भी नाके पर पुलिस ने इन गाड़ियों को रोक नहीं पाई। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायल होने के बाद पुलिस की तरफ से संज्ञान लिया गया और गाड़ी का 15500 का चालान किया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static