एसडीओ और जेई को विजिलेंस ने लाखों रुपए रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार, बिल पास करने के एवज में मांगी थी घूस

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 09:47 PM (IST)

पानीपत(सचिन): हरियाणा में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं  ले रही है। ताजा मामला पानीपत से सामने आया है, जहां पब्लिक हेल्थ कार्यालय में समालखा में तैनात एसडीओ व जेई को स्टेट विजिलेंस की टीम ने एक लाख 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसे कल कोर्ट में पेश कर पूछताछ के रिमांड पर लिया जाएगा।   

स्टेट विजिलेंस के इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीओ और जेई ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत की डिमांड की। एसडीओ ने ठेकेदार से दो लाख की डिमांड की थी तो वहीं जेई ने 15 पर्सेंट कमीशन की मांग की। जिसके बाद ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया एसडीओ व जेई को कल कोर्ट में पेश कर पूछताछ की जाएगी। ताकी रिश्वतखोरी के अन्य मामले का भी खुलासा हो सके।

           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static