विजिलेंस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 हजार रिश्वत के साथ हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 11:57 PM (IST)

फरीदाबाद: विजिलेंस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान ओल्ड फरीदाबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को 20 हजार रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने थाने में दर्ज एफआई के फेर-बदल के बारे रिश्वत मांगी थी।
बता दें कि हरियाणा विजिलेंस की टीम ने इस समय अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नई पहल चलाई है। इस दौरान पूरी सख्ती से किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में हेड कांस्टेबल ने रविंद्र नाम के शिकायतकर्ता से एफआईआर में फेरबदल करने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी सूचना विजिलेंस को मिल गई और वह कांस्टबेल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)