हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष उदयभान की ताजपोशी के लिए जोरदार तैयारियां, शाम को ग्रहण करेंगे पदभार
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 11:33 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष चौधरी उदयभान की ताजपोशी के लिए जोरदार तैयारियां की गई है। दिल्ली से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदय भान का काफिला हरियाणा में एंटर हो गया है। साथ ही राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद है। काफिले का कुंडली बार्डर पर जोरदार स्वागत किया गया।
वहीं कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और दीपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद के नारों से पूरा कुंडली बार्डर गूंजा। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने फूल-मालाओं से सभी नेताओं का स्वागत किया। उत्साह में कार्यकर्ताओं ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को कंधे पर उठाया और डांस किया। पूरे रास्ते में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत की तैयारी की है। जीटी रोड पर जगह-जगह भारी तादाद में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। नई टीम के गठन और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमान मिलने से हरियाणा कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है। रोड शो की शक्ल में भूपेंद्र हुड्डा और चौधरी उदयभान का काफिला दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचेगा। शाम को चंडीगढ़ सेक्टर 9 स्थित कार्यालय में पहुंचकर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पदभार ग्रहण करेंगे। उसके बाद वह पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में हैदराबाद पहुंचे CM योगी, एयरपोर्ट पर कार्यताओं ने किया स्वागत