सुरजेवाला को MP प्रभारी बनाने पर भड़के VIJ, बोले- लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने लगाई मोहर

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में प्रभारी के रूप में कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने वाले महासचिव रणदीप सुरजेवाला का कद बढ़ाया गया है। उन्हें पार्टी ने मध्य प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भड़क गए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हिंदुस्तान के लोगों को राक्षस कहने वाले कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाकर बड़ा तोहफ़ा दिया है। कांग्रेस ने लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर मोहर लगा दी है।

हिंदुस्तान के लोगों को राक्षस कहने वाले कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाकर दिया बड़ा तोहफा । लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने लगाई अपनी मोहर ।

— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 18, 2023


बीजेपी वोटर्स को कहा था राक्षस

कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को यह जिम्मेदारी ऐसे वक्त पर दी है। जब 3 दिन पहले सुरजेवाला ने कैथल में भाजपा को वोट देने वालों को राक्षस कह दिया था, जिसकी भाजपा की तरफ से तीखी आलोचना हुई।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static