विज ने निजी अस्पतालों को दिया ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 6 महीने का समय

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 04:16 PM (IST)

अंबाला(अमन): हरियाणा के गृह मंत्री अंबाला के नागरिक अस्पताल में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट का दौरा करने पहुंचे।  जहां विज ने प्लांट लगा रहे वेंडर्स को कड़े शब्दों में ये निर्देश दिए कि हर हाल में आज रात तक ये ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाना चाहिए। वहीं अनिल विज ने बताया कि केंद्र ने हरियाणा में लगभग 60 ऑक्सीजन प्लांट्स को मंजूरी दे दी है।  अनिल विज ने निजी अस्पतालों को बड़ी चेतावनी भी दी है। विज ने निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 6 महीने का समय दिया है। विज ने कहा कि अगर 6 महीने में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। 
 
हरियाणा में अब ऑक्सीजन आपूर्ति की कमान मुख्यमंत्री के हाथ में है। जानकारी देते हुए अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सिजन आपूर्ति अब पूरी तरह से मुख्यमंत्री के हाथ में है। विज ने बताया कि राज्य में कहीं ऑक्सीजन पहुंचाने के काम को VIP मूवमेंट की तरह किया जा रहा है।  केंद्र ने हरियाणा की ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। ऐसे में हरियाणा एयरलिफ्ट और ट्रेन्स के माध्यम से उड़ीसा से अपनी ऑक्सीजन ला रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार को ऑक्सिज लाने में वाहनों की कमी खलने लगी है। जिसके चलते अनिल विज ने अधिकारियों को विदेशों तक से टैंकर मंगवाने के आदेश दे दिए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static