अमृतसर दरबार साहिब में हुई घटना को लेकर विज का बड़ा बयान, बोले- यह काफी गंभीर मामला...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:07 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अमृतसर दरबार साहिब में अकाली नेता सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला होने के मामले में अनिल विज ने बयान दिया है। अनिल विज ने कहा यह काफी गंभीर मामला है, जिसको लेकर पंजाब की पुलिस इसको इन्वेस्टिगेट भी कर रही है और यह जानने भी कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हमलावर का मकसद क्या था। उसने कहा कि अच्छी बात यह है कि इस पूरे मामले में सुखबीर बादल का बचाव हो गया और हमलावर को पकड़ लिया गया है जिस पर अभी कार्रवाई हो रही है।

 बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं जिसकी खबर आजकल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। हरियाणा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और और हिंदुओं से इकट्ठा होने की अपील कर डाली विज ने कहा कि हिंदुओं का देश हिंदुस्तान है। उसने कहा कि जब भी बाहर किसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो वह हिंदुस्तान की तरफ आस  भरी नजर से देखते हैं, इसलिए डटकर अपने भाइयों का सहयोग करना चाहिए।

  राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया है उन्होंने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन राहुल गांधी कौन सा कैदा  पढ़ते हैं यह उन्हें नहीं पता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static