ग्राम सचिव की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 09:02 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): जिले में ग्राम सचिव की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है, उसका शव ससुराल में फंदे से लटका हुआ मिला। मायकेवाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुलाबी बाग की रहने वाली सिमरन 31वर्ष की शादी 13 साल पहले 2009 में जिले के ही गांव मुंडियाखेड़ा निवासी नवीन के साथ हुई थी। नवीन रेवाड़ी में ग्राम सचिव के रूप में काम करता है। दोनों का एक 10 साल का लड़का और 9 साल की लड़की है। सिमरन का शव उसके ससुराल में फंदे पर लटका हुआ मिला। ससुराल वालों ने इसकी सूचना पुलिस व सिमरन के मायके वालों को दी।
इस मामले को लेकर आज सिमरन के परिजनों और ससुराल पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। काफी देर तक हंगामा हुआ। मायके वालों का कहना है कि सिमरन की हत्या कर उसका शव लटका कर उसे आत्महत्या करार देने की कोशिश की जा रही है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मौत के कारण तलाशने की कोशिश कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)