पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जलघर पर ताला

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 05:08 PM (IST)

रोहतक(सोनू भारद्वाज): चुलियाना गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके जलघर में नहर से पानी नहीं आता है, जिसकी वजह से खारे पानी की सप्लाई की जा रही है और यह पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है। ग्रामीणों ने इसी समस्या को लेकर जल घर पर ताला लगाकर विभाग के अधिकारियों पर विरोध जताया। 
PunjabKesari
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को शिकायत दे चुके है। तब भी उनकी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। ताला लगाने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
PunjabKesari
हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन जरूर दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। लेकिन ग्रामीण ताला ना खोलने पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक वह किसी भी नेता को विधानसभा चुनाव के दौरान गांव में नहीं घुसने देंगे।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static