सस्पेक्टेड मीटर उतारने गई बिजली निगम व विजिलेंस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दो घायल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 06:41 PM (IST)

करनाल : जिले के गांव झींडा व रतक में सस्पेक्टेड मीटर पैक करने की कार्रवाई पर गई बिजली निगम और विजिलेंस की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी। इसमें दो सरकारी गाडियों के शीशे टूट गए। हालांकि जब गाडियों पर यह हमला हुई उस समय टीम गांव झींडा के 16 मीटरों को पैक करके दूसरे गांव रतक जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर जाती गाडियों पर पीछे से युवाओं ने ईंट व पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें दो कर्मचारियी चोटिल हुए हैं। जबकि इस कार्रवाई के दौरान बिजली निगम की टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था। वारदात की सूचना के बाद थाना प्रभारी बलजीत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद रतक गांव में बिजली निगम का मीटर पैक करने का अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा। जहां से 13 से 14 सस्पेक्टेड मीटर पैक किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बिजली निगम को दोनों गांवों के कुछ मीटरों के लोड और बिल को देखते हुए संदेह था कि यहां मीटरों में छेड़छाड़ की गई है। इसलिए मीटरों को पैक करके लैब में टेस्ट करवाने की कार्रवाई को लेकर टीम झींडा पहुंची थी। टीम में मार्केट कमेटी असंध के सचिव दिनेश कुमार बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। जबकि असंध बिजली निगम के एसडीओ दिनेश नैन, निसिंग एसडीओ किश्मत सिंह, करनाल एसडीओ बिजेंद्र सांगवान, बिजली निगम विजिलेंस इंस्पेक्टर विजयपाल सहित असंध पुलिस थाना की टीम भी शामिल थी। गांव झींडा में बिजली निगम की टीम ने शांतिपूर्ण तरीके से 16 मीटरों को पैक कर लिया था। इसके बाद बिजली निगम, विजिलेंस और पुलिस की टीम साथ लगते गांव रतक की तरफ जा रही थी। जैसे ही गाडियां गांव से निकली तो पीछे से युवाओं ने जाती गाडियों पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। ईंट विजीलेंस इंस्पेक्टर विजयपाल की गाड़ी के पीछे शीशे में लगी और शीशा टूट गया। जबकि करनाल विजिलेंस एसडीओ बिजेंद्र सांगवान की गाड़ी का भी शीशा टूटा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)