धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सांसद सुनीता दुग्गल की शव यात्रा निकाल फूंका पुतला

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 05:55 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र): राजस्थान की सीमा के साथ सटे गांव मिठनपुरा, किशनपुरा, ढाणी शैरा ,कर्मशाना , खारी सुरेरा, सहित ढाणी जयकरण के किसान जो  पीने के पानी व सिंचाई पानी की मांग को ले कर गत 39 दिनों से टेल पर बैठे हैं। ऐसे में किसी भी अधिकारी द्वारा उनकी समस्या का निदान न करने पर आक्रोशित किसानों ने सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल का बुत बना, बुत की शव यात्रा निकाली और यह शव यात्रा निकालने के बाद बुत को जलाया गया।
 

किसानों का आरोप है कि वह अपनी उक्त मांग को ले कर गत 39 दिनों पर लगातार धरना पर बैठे हैं और पिछले आठ दिनों से हर दिन चार किसान उपवास पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व सरकार की ओर से कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है और न ही उनकी समस्या का निदान हुआ है, जिस के चलते उन्होंने आज यह शव यात्रा निकाली है।

धरनारत किसान प्रकाश सिहाग ममेरा व रमेश सहारण ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हमारे यहां से बीजेपी के सांसद सुनीता दुग्गल भारी बहुमत से जीतकर लोकसभा पहुंची थी। परंतु यहां के किसानों और यहां के नागरिकों का दुर्भाग्य था कि आज तक सांसद बनने के बाद वह इस क्षेत्र के किसानों का हाल-चाल जानने भी नहीं पहुंची। किसानों ने कहा इस किसान धरने को और तेज किया जाएगा अगर समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो ऐलनाबाद उपचुनाव में सभी राजनीतिक दलों का संयुक्त रुप से बहिष्कार भी किया जा सकता है। 

इस मौके पर किसान नेता प्रकाश सिहाग ममेरा, रमेश सहारण चेतराम झौरड, सुल्तान भादू, मोहन सरपंच, आदराम पुनिया, रामचंद्र भांभू, प्रेम सिहाग, ओम झौरड, प्रताप सिंह, शयोपत घोड़ेला सहित सरपंच नत्थूराम बरावड व रमेश सहारण मौजूद रहे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static