स्मैक बेचने वाले दो युवकों की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, मामले का वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 03:43 PM (IST)

रादौर(कुलदीप): शहर में स्मैक बेचने वाले दो युवकों की ग्रामीणों ने नंगा करके जमकर पिटाई की। उन पर गांव में नशा बेचने का आरोप भी लगाया। युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे चीखते चिल्लाते नजर आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार वायरल हो रही वीडियो रादौर के गांव बसंतपुरा की बताई जा रही है।इस मामले में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि गांव बसंतपुरा से अजीत सिंह नाम के व्यक्ति का फोन आया था कि हमारे गांव के पास को ऑपरेटिव सोसाइटी बैंक है।
दो लड़के बैठे कोई नशीला पदार्थ पी रहे हैं। सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ लिया गया और मामला दर्ज करने के बाद उन्हें कोर्ट पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मारपीट का कोई भी मामला उनके सामने नहीं आया है और न ही कोई इस प्रकार की कोई शिकायत आई है। जो सूचना मिली थी उसके नियमानुसार कार्रवाई की गई है। पकड़े गए युवकों की पहचान थाना छप्पर एरिया के गांव हरगढ़ के सौरभ और पंकज के रूप में हुई है। मौके पर नशीला पदार्थ तो नहीं मिला,लेकिन वह स्मैक का सेवन कर रहे थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)