दिल्ली में एडीशनल सेशन जज बने सुमित का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 04:52 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): दिल्ली के नवनियुक्त अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज सुमित दलाल का मांडोठी गांव में जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि दलाल खाप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर सुमित दलाल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वह किसान नेता एवं सीनियर एडवोकेट रमेश दलाल के बेटे हैं।

वहीं सुमित दलाल ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर राजनीति के साथ साथ वकालत में भी अच्छे मुकाम हासिल किए,लेकिन 2020 में उन्होंने अपनी ज्यूडिशरी की पढ़ाई शुरू कर दी और लगातार कई घंटे तक कड़ी मेहनत करते रहते थे। आखिर कार उन्होंने मंजिल को पा ही लिया। उन्होंने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।

उनके पिता रमेश दलाल का कहना है कि सुमित दलाल ने दिल्ली में बतौर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज के पद पर नियुक्ति पाकर दलाल खाप का मान बढ़ाया है। दलाल खाप का इतिहास बेहद गौरवमई रहा है। वह इस और भी आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने बेटे सुमित के स्वागत समारोह में आए लोगों उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static