हरियाणा की इस गांव की पंचायत का अनूठा फरमान: ग्रामीणों को कराना होगा पशुओं का रजिस्ट्रेशन, नही किया तो...

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 09:04 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले की बीरण गांव पंचायत ने एक अहम एवं अनूठा फैसला लिया है जिसके सभी पशुपालकों को अपने पशुओं का पंजीकरण 15 अगस्त तक कराने के निर्देश दिए गये हैं। पंचायत ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि 15 अगस्त तक कोई पशुपालक अपने पशुओं का पंजीकरण नहीं कराता है तो उस पर 5100 रुपये तथा गौवंश को बेसहारा छोड़ने पर 11 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

 गांव के सरपंच जोगेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी सभी पशुपालकों को 15 अगस्त तक अपने गौवंश का पंजीकण कराने के आदेश दिए  गये हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद पंचायत अपने स्तर पर 16 अगस्त से एक पड़ताल अभियान चलाएगी, जिसके तहत यह पता लगाया जाएगा कि किस पशुपालक ने अपने गौवंश का पंजीकरण कराया है और किसने नहीं। पंजीकरण नहीं कराने पर उक्त जुर्माना राशि वसूली जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static