हरियाणा की रेस्लर को GOLD MEDAL से किया सम्मानित, विनेश बोलीं- ये सम्मान सर आंखों पर...
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 03:46 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज): पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट को आज गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। बता दें कि सर्व खाप पंचायत ने विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। वहीं हरियाणा की पहलवान विनेश ने कहा कि ये सम्मान सर आंखों पर,ओलम्पिक में साजिश हुई या अन्याय, समय आने पर सच्चाई बताऊंगी। वहीं मेट पर वापसी को लेकर जवाब देते हुए कहा कि अभी कोई फैसला नहीं लिया।
विनेश फोगाट के ओलंपिक में मेडल ने लेने के चलते सर्वखाप पंचायत ने विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है। सर्वखाप पंचायत ने शुद्ध सोने का मेडल सम्मान स्वरूप दिया। वहीं सर्वखाप पंचायत के पदाधिकारी ने अपने भाषण में कहा कि विनेश फोगाट के साथ अन्याय हुआ है जो सरकार ने पैरवी नहीं की, लेकिन खाप विनेश फोगाट का सम्मान करती है इसलिए उन्होंने पूरे हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली से खाप प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया है, तो वही विनेश फोगाट ने भी अपने भाषण में इशारों इशारों में बृजभूषण शरण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई बेटियों के लिए हमेशा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई का अंत नहीं बल्कि लड़ाई की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं। विनेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी बताया की सर्वखाप पंचायत ने जो उन्हें सम्मान दिया है उनका वह सम्मान करते हैं। उन्होंने मैट पर वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल वह इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ साजिश हुई है या अन्याय समय आने पर सब बताया जाएगा। गौतलब है कि नांदल भवन में सर्वखाप पंचायत ने विनेश फोगाट का सम्मान किया।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। जिसके बाद हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट को सर्वखाप द्वारा पहला गोल्ड मेडल दिया गया है। अब तक किसी को भी सर्वखाप का गोल्ड मेडल नहीं मिला है। इसके लिए सर्वखाप ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। यहां विभिन्न खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)