सरकार से 4 करोड़ मिलने पर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, बताया इन रुपयों का क्या करेंगी?

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 10:24 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : पहलवान व जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने ओलंपिक मेडल सम्मान देने के लिए हरियाणा सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले—यही असली जीत है। मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है—प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला। अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का। सरकार द्वारा दी जाने वाली यह पुरस्कार राशि केवल एक इनाम नहीं है—यह एक अवसर है, एक ज़रिया है उस सपने को साकार करने का, जो मैं सालों से देखती आ रही हूँ।
 


हाल ही में सरकार ने अपनी खेल नीति के तहत विनेश फोगाट को तीन विकल्प दिए थे। जिनमें चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप ‘ए’ के अंतर्गत उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) की नौकरी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का प्लॉट शामिल है। विनेश फोगाट ने चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार चुना है। 

PunjabKesari

गौर रहे कि पेरिस ओलिंपिक में विनेश फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं, लेकिन 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गईं थी। इसके बाद नायब सैनी ने विनेश का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का ऐलान किया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static