जंतर मंतर पर धरनारत बहू के समर्थन में आए इस गांव के लोग, कहा आरोपी को बचा रही सरकार(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 01:36 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र) : दिल्ली के जंतर मंतर पर धरनारत खिलाड़ियों के समर्थन में अब खुलकर लोग सामने आने लगे हैं। राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनों के बाद रेसलर विनेश फोगाट की ससुराल जुलाना खंड के गढ़वाली गांव के ग्रामीणों ने भी खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर मंतर पर धरना देने का निर्णय लिया है। रविवार को गढ़वाली गांव के ग्रामीणों ने एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें धरानरत पहलवानों को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि गांव की बहू विनेश के सम्मान के लिए पूरा गांव धरने का समर्थन करेगा। खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए और गांव की बहू के मान के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर कूच करेंगे।

 

PunjabKesari


गांव की महिला सरपंच ने कहा विनेश उनके गांव की बहू है और वह अपने हक के लिए धरने पर बैठी है। ऐसे में हम सभी महिलाओं का फर्ज है कि उसका समर्थन करें। हम दिल्ली के जंतर मंतर पर बच्चों सहित खिलाड़ियों के साथ धरने तब तक बैठेंगे जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो पाया है। लेकिन सरकार आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। इससे भाजपा सरकार का वादा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पूरी तरह खोखला नजर आ रहा है। हम अपनी बहू की सम्मान की लड़ाई में साथ हैं, सभी गांव दिल्ली धरने में शामिल होकर अब वहीं से न्याय की मांग करेंगे।

विनेश फोगाट के ससुराल  की महिला सरपंच पूनम का कहना है कि उनकी बहन को आज अपनी मांग के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। वह किसी गांव की बहू बेटी नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है। जब मेडल जीत कर लाते हैं तो वही देश उनके सम्मान में खड़ा होता है। लेकिन आज जब उनके हक की लड़ाई की बात आई तो सरकार उनका शोषण कर रही है और आरोपी को भी बचाने का काम कर रही है। हम अपनी बेटी और बहू के सम्मान के लिए बच्चों सहित धरने में शामिल होकर बेटियों के लिए न्याय की मांग करेंगे।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static