कैथल में आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन, रोडवेज बसों पर लगें हैं सरकार की योजनाओं के पोस्टर

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 07:52 PM (IST)

कैथल(जयपाल): देश में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके बावजूद भी कैथल के बस स्टैंड परिसर में हरियाणा रोडवेज की बसों के ऊपर सरकार से जुड़ी योजनाओं के पोस्टर बसों पर ज्यो की त्यो चिपके नजर आ रहे हैं।  देशभर में बीते दिन आचार संहिता लागू हो गयी थी, लेकिन उसके बावजूद कैथल बस स्टैंड परिसर में आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन होता नजर आ रहा है। आचार संहिता उल्लंघन में सरकार से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के पोस्टर अभी भी हरियाणा रोडवेज की बसों पर नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 कैथल बस स्टैंड वर्कशॉप में खड़ी बसों पर भी इसी प्रकार के पोस्टर चिपके हुए नजर आए। जैसे ही मामला मीडिया के पास पहुंचता तो आनन फानन में रोडवेज के कर्मचारी पोस्टरों बैनरों को फाड़ते नजर आए। वहीं कैथल बस स्टैंड में दूसरे डिपो से आ रही बसों के ऊपर भी इसी प्रकार के पोस्टर बैनर चिपके हुए नजर आए। पोस्टरों में सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं का गुणगान किया गया है, जिस पर देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री की भी फोटो लगी हुई हैं, जो एक तरफ से आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं। 

हरियाणा राज्य  परिवहन कार्य प्रबंधक कैथल राजबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 3:00 बजे के बाद जैसे ही आचार संहिता लागू हो गई, उसके बाद हमने रोडवेज कर्मचारियों का आदेश दिए थे कि किसी भी बस पर सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं के पोस्टर बैनर नहीं होने चाहिए। जो भी इससे संबंधित पोस्टर बसों पर लगें हैं उन्हें उतारा जा रहा है। कैथल बस स्टैंड परिसर में आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा, किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। कैथल बस स्टैंड वर्कशॉप में जितने भी कर्मचारी हैं, पोस्टर और बैनर उतरने पर लगा दिए गए हैं। बस स्टैंड और बस स्टैंड से संबंधित हर जगह पोस्टर, बैनर, होर्डिंग उतरवाये जा रहे हैं। आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static