कैथल में सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन, बिना परमिशन चल रहे राजनीतिक दलों के चुनावी कार्यालय

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 04:50 PM (IST)

कैथल(जयपाल): लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। तमाम कायदे कानून को जमीनी स्तर पर फलीभूत करने के लिए बड़े अधिकारियों से लेकर छोटे कर्मचारी तक को सरकारी तंत्र के अनुसार काम करने की बड़ी जिम्मेवारी मिली है। परंतु कैथल की बात करें तो आचार संहिता की पालना कहीं भी होती नहीं दिखाई दे रही।

PunjabKesari

नेता भी अपने आप को रेस में आगे दिखाने के लिए मीडिया के माध्यम से कई बार कार्यालय का प्रचार प्रसार और उद्घाटन दिखा चुके हैं। सड़कों पर लोकसभा प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार वाली गाड़ियां सरपट दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर के जनता को मोहित करने के लिए खूब स्लोगन लिखे हुए हैं। लेकिन जिन कंधों पर जिम्मेवारी है आचार संहिता का पाठ पढाने की और लोगों को कायदे कानून पर चलाने की, उनको कानों कान खबर ही नहीं के उनके यहां लोकसभा के लिए कार्यालय भी चलाए जा रहे हैं। 

 

जब कैथल के एक बड़े अधिकारी से बातचीत की गई के कितने लोगों ने परमिशन के लिए अप्लाई किया है तो उनका कहना है कि अभी तक कोई परमिशन के लिए भी नहीं आया है। जबकि कैथल में लोकसभा के लिए राजनीतिक दलों ने कार्यालय खोल दिए हैं और उन्होंने अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

वहीं कैथल के एसडीएम ब्रह्म प्रकाश से जब इन बारे में बातचीत की गई तो उनका वही रटा रटाया जवाब आया कि आचार संहिता की पालना के लिए सभी को दिशा निर्देश दे दिया गया है। सभी सरकारी स्थान सरकारी बिल्डिंग, पब्लिक स्थान से स्लोगन, बोर्ड, पेंटिंग्स हटाने के बारे सभी को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद हमारे पास सूचना आई थी के पोस्टर होर्डिग बैनर हटा दिए गए हैं। गांव स्तर पर बीडीओ  अपनी टीम के साथ सक्रिय हैं और शहर में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व सेक्रेटरी लगे हुए हैं। किसी भी तरीके से नियम व कायदे कानून की अवहेलना नहीं होने दी जाएगी।

गाड़ियों की व कार्यालय के परमिशन के बारे में सवाल के जवाब में एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने बताया कैथल में किसी भी राजनीतिक दल ने कार्यालय गाड़ी वगैरह की परमिशन के लिए अप्लाई नहीं किया है, और ना ही कोई कोड आफ कंडक्ट की अवहेलना वाला मामला हमारे संज्ञान में आया है। हमारी जानकारी के मुताबिक कोई ऐसा कार्यालय कैथल में नहीं चल रहा है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static