अंबाला में विश्व हिंदू तख्त प्रमुख विरेश शांडिल्य को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, नूंह में जलाभिषेक का किया था ऐलान
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 11:34 AM (IST)
अंबालाः जिले में पुलिस ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य को नजरबंद कर दिया है। गौरतलब है कि शांडिल्य ने सोमवार को नूंह मंदिर में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। नूंह में तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर पुलिस ने शांडिल्य के आवास पर रविवार रात से ही पुलिस पहरा दे रही है। वहीं जबा शांडिल्य नूंह जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया। शांडिल्य ने कहा कि मैं वकील हूं। मुझे भारतीय कानून में पढ़ा दें कि मैं अपने मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सकता। हालांकि, पुलिस की काफी देर समझाइश के बाद विश्व हिंदू तख्त के जत्थे ने शांडिल्य की अगुवाई में सेक्टर-1 स्थित मंदिर में जलाभिषेक किया।
इस दौरान वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हमने नूंह हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग की थी। 5 अगस्त को उन्होंने सावन के अंतिम सोमवार को नूंह शिव मंदिर में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। हमारी यात्रा नहीं है, हम जलाभिषेक करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मेरा संदेश है कि नूंह में हिंदूओं के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग यात्रियों के लिए लगंर, ताकि लोगों में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश जाए। वहीं उन्होंने शरारती तत्वों से खुद को पुलिस के हवाले करने को भी कहा है। शांडिल्य ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी के लिए मुस्लिमों ने भी कुर्बानी दी है। जिन लोगों ने नूंह को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)