हांसी में 40 मिनट रुका रहा मतदान, EVM बदलने के बाद दोबारा शुरू हुई वोटिंग की प्रक्रिया
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 02:22 PM (IST)

हांसी(संदीप): हिसार समेत 4 जिलों में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है। हिसार में अब तक फीसदी मतदान हो चुका है, जो सभी जिलों में सबसे कम है। इस बीच हांसी के सैनीपुरा गांव के बूथ नंबर 135 पर मतदान की प्रक्रिया करीब 40 मिनट तक रुकी रही। बताया जा रहा है कि यहां ईवीएम खराब होने के चलते वोटिंग को रोकना पड़ा। ईवीएम बदलने के बाद मतदान दोबारा चालू करवाया गया है।
एसपी नीतिका गहलोत ने बूथों का दौरा कर लिया सुरक्षा का जायजा
भारी सुरक्षा के बीच चल रहे मतदान में पुलिस अधिकारी भी लगातार बूथों का दौरा कर रहे हैं। हांसी की एसपी नितिका गहलोत भी मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि एसपी जिले में मतदान शांतिप्रिय तरीके से चल रहा है। एसपी नीतिका गहलोत ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)