प्रदेश में पंच-सरपंच और जिला परिषद सदस्यों के रिक्त पदों के लिए 9 जुलाई को होगा मतदान: धनपत सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 10:30 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): प्रदेश में हुए अक्टूबर-नवंबर माह में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में किन्ही कारणों से रिक्त रहे पदों पर चुनाव करवाने की रूपरेखा राज्य चुनाव आयोग ने तैयार कर ली है। दरअसल प्रदेश की सभी 6218 ग्राम पंचायतों, 22 जिला परिषदों और 143 पंचायत समितियों के चुनाव करवाए गए थे। लेकिन किन्ही कारणों से कुछ पद रिक्त रह गए थे, जोकि कानूनी प्रक्रिया के अनुसार 6 माह में यह चुनाव फिर से करवाया जाना जरूरी होता है। इस श्रंखला में 9 जुलाई को प्रदेश में यह चुनाव करवाए जाएंगे। हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 158 पंचों, 18 सरपंचों, 5 पंचायत समितियों के सदस्य और 2 जिला परिषद सदस्य पद रिक्त रह गए थे, जिस कारण से आयोग ने यह चुनाव कार्यक्रम तय किया है। जिस जिस जिले में यह चुनाव होने हैं सभी संबंधित उपायुक्त अपने-अपने जिले में जिस जिस क्षेत्र में रिक्त पद पड़े हैं उनके नोटिस लगाएंगे, ताकि लोग नॉमिनेशन का फार्म प्राप्त कर सके।

 

धनपत सिंह ने बताया कि 21 जून से नॉमिनेशन भरने की प्रक्रिया आरंभ होगी जो कि 26 तारीख तक चलेगी। 25 तारीख को रविवार होने की वजह से नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा जाएगा। 27 तारीख को स्क्रुटनी की जाएगी और 28 तारीख को 3 बजे तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया रहेगी। उसके बाद अगर जिस पद के लिए कोई अकेला उम्मीदवार होगा उसे निर्विरोध माना जाएगा। लेकिन जिस पद के लिए 1 से अधिक उम्मीदवार होंगे उन्हें चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे। धनपत सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान करवाने का फैसला लिया गया है, क्योंकि गर्मी की वजह से लोग दिन में नहीं निकल पाते। इसलिए 5 बजे की बजाय 6 बजे तक का समय रखा गया है। इन चुनावों में पंचों के चुनाव बैलेट पेपर पर और पंचायत समिति व जिला परिषद समितियों के चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा करवाए जाने सुनिश्चित किए हैं। धनपत सिंह के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार से कोरोनावायरस को लेकर किसी प्रकार के एडवाइजरी जारी नहीं होने के कारण सामान्य स्थिति में चुनाव होंगे और इन चुनावों में पहले की तरह विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मापदंड रखे जाएंगे। रैंप- व्हीलचेयर के साथ-साथ ऐसे लोग अटेंडेंट को भी अपने साथ ले जा पाएंगे। इनकी सुविधाओं का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। 

                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static