बहादुरगढ़ नगर परिषद के इस वार्ड में पार्षद के लिए नहीं होगा मतदान, जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 11:16 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): हरियाणा की 18 नगर परिषद और 28 पालिकाओं के लिए आगामी 19 जून को मतदान होगा। लेकिन बहादुरगढ़ नगर परिषद का एक वार्ड ऐसा भी है, जहां इस दिन मतदान नहीं होगा। इसका मतलब यह नहीं की इस वार्ड से कोई पार्षद परिषद में नहीं जाएंगे। दरअसल वार्ड 30 से नीना सतपाल राठी निर्विरोध निर्वाचित होने जा रही हैं। नीना राठी के अलावा वार्ड 30 से किसी ने भी नामांकन के आखिरी दिन तक अपना नॉमिनेशन फाइल नहीं किया।
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नीना ने भरा है नामांकन
बता दें कि नीना सतपाल राठी भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष हैं। लेकिन इस बार नीना सतपाल राठी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा है। नीना राठी ने वार्ड वासियों का धन्यवाद किया। उनका कहना है कि उन्होंने वार्ड 30 में इतने बेहतर कार्य करवाएं कि लोगों ने इनाम के तौर पर उनके सामने चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया। नीना ने बताया कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने वार्ड 30 में बहुत सारे कार्य करवाए और आने वाले समय में भी वे वार्ड में पीने का स्वच्छ पानी, वार्ड की सफाई, बेहतर सीवरेज व्यवस्था और स्वीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करवाने का काम करेंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)