कोरोना के दौरान मिली पैरोल से फरार हुआ वांछित आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातों का हुआ खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 05:22 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : बलात्कार के मामले में सजा के दौरान पैरोल जंप कर फरार हत्या के प्रयास तथा लूट के मामलों में वांछित आरोपी को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने दर्जन वारदातों का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि अन्य कई वारदातों का खुलासा संभव है। 

एसपी कृष्ण लोहचब ने बताया कि रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ला का रहने वाला विक्रम उर्फ काला जो बलात्कार के मामले में रोहतक जेल में 20 साल की सजा काट रहा था और कोरोना काल के दौरान उसे पैरोल पर जेल से छोड़ा गया था। लेकिन पैरोल का समय बीत जाने के बाद भी विक्रम वापस जेल नहीं पहुंचा और उसने हरियाणा के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे दिया। जिसमें हत्या के प्रयास तथा लूट की घटनाएं शामिल है। पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में इसका नाम काफी ऊपर था। ऐसे मोस्टवांटेड की गिरफ्तारी को लेकर कई टीमें बनाई गई है, इसी कड़ी में अपराध जांच शाखा एक ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static