बावरिया गैंग का वांछित अपराधी गिरफ्तार, आरोपी पर रखा गया था 10 हजार इनाम( VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 03:23 PM (IST)
उकलाना मंडी: जिला पुलिस हिसार की सीआईए पुलिस टीम ने गांव दौलतपुर में हुए मामले में बावरिया गैंग के 10000 रुपए के इनामी वांछित अपराधी व मामले में आखरी छ्ठे आऱोपी झाबा अटेरना, बल्लभगढ़, फरीदाबाद निवासी बादल को गिरफ्तार किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि आऱोपी 10000 रुपए का इनामी शातिर अपराधी है । गांव दौलतपुर में वारदात करने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार हो उत्तर प्रदेश चला गया और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से अपने ठिकाने बदलता रहा। आरोपी ने अपना मोबाइल फोन व सिम कार्ड कही रास्ते में फेक दिया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आऱोपी व इसके साथियों पर जिला सिरसा व बहादुरगढ़ में IPC की धारा 460 के तहत अंकित अभियोग सहित 12 से 13 अभियोग अंकित है। आऱोपी ने अपने साथियों सहित कालांवाली जिला सिरसा व बहादुरगढ़ में चोरी/लूट की वारदात के दौरान हत्या की थी। आरोपी से पूछताछ जारी है, जल्द ही अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।