कोरोना के खिलाफ जंग में कैदी भी दे रहे हैं साथ, प्रवासियों के लिए भेज रहे खाना और मास्क

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 05:11 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी)- देश पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है तो सोनीपत जेल में बंद कैदी भी इस संकट की घड़ी में देश के साथ खड़े है। हर रोज़ कैदी 15 हज़ार मास्क वन टाइम यूज़ वाले बना रहे है, वही अगर प्रवासी मजदूरों के लिए रोटियों की बात करें तो हर रोज़ जेल से 3 हज़ार रोटियां बनाकर जाती है।  सोनीपत जेल में बंद कैदी देश के कोरोना यौद्धाओं के लिए मास्क बना रहे है।अगर हम अभी तक कैदियों द्वारा बनाए गए मास्क की बात कि जाए तो अभी तक वन टाइम यूज के लिए बनाए मास्क 3 लाख के लिए लगभग बनाए जा चुके है और 6 लेयर मास्क 15 हज़ार बनाये जा चुके है।
PunjabKesari
जेल अधीक्षक सतविंदर सिंह गोदारा ने बताया कि अभी तक हम वन टाइम यूज करने वाले मास्क 3 लाख बनाए है व 6 लेयर मास्क 15 हज़ार के आसपास बना चुके है और वही 3 हज़ार रोटियां एक संस्था को बना कर देते है। इस पूरे काम के लिए हमारे 50 कैदी जिसमे पुरुष और महिलाएं दोनो काम करते है और कोई मेहनताना वो नही ले रहे है। बेदग संस्था ने यो मैटीरियल हमे दिया था और हम तीन हजार रोटियां प्रतिदिन बना कर दे रहे है । इस महामारी में जेल में बंद बंदी भी चाह रहे है कि ज्यादा से ज्यादा सहयोग इस समय किया जाए। जेल में बंद कैदियों को भी कपड़े के मास्क बना कर दिए है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static