सोसाइटी में पानी सप्लाई करने पर रॉड व सरिया से हमला, जान से मारने की दी धमकी

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 08:17 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना क्षेत्र में सोसाइटी में पानी की सप्लाई करने पर कांट्रेक्टर पर सरिया व रॉड़ से हमला करने व व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बादशाहपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

बादशाहपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में दरबारीपुर निवासी प्रीतम ने कहा कि वह प्राइड सोसाइटी में टैंकरों से पानी डालता है। इसका उसने वर्क आर्डर ले रखा है। शुक्रवार की रात को वह बादशाहपुर में था तो अचानक रामगढ़ निवासी अजय व दीपक ब्रेजा गाढ़ी में आए। उन्होंने प्रीतम से कहा कि प्राइड सोसाइटी में पानी सप्लाई करने के लिए मना किया। जब प्रीतम ने कहा कि उसने वर्क ऑर्डर ले रखा है तो दीपक व अजय के अलावा अन्य युवकों ने प्रीतम पर रॉड़ व सरियों से हमला कर घायल कर दिया। लोगों के आने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बतादें कि पूर्व में भी बजघेड़ा थाना क्षेत्र में बाबूपुर के सरपंच पर भी सोसाइटी में पानी सप्लाई करने के विवाद में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static